वाहन चोरी और पाटर्स बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश:पुलिस ने दो वाहन चोर दबोचे, तीसरा फरार, नशे के लिए करते थे चोरी

मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने वाहन चोरी और उनके पुर्जे बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें से दो कटी हुई हालत में मिली हैं। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने सीओ मंडी राजू साव के साथ मिलकर इस कामयाबी की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। साक्ष्यों के संकलन और सूचना के आधार पर पुलिस ने अभिषेक (निवासी इंचौली, मेरठ) और फरमान (निवासी मवाना) नामक दो आरोपियों को बाइक पर सवार होकर आते समय गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद कराईं। इनमें से चार बाइक नई मंडी, खालापार और मंसूरपुर क्षेत्र से चुराई गई थीं। एसपी सिटी ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक नशे का सेवन करने के बाद वाहन चोरी करता था। वे चोरी की बाइकों को 10 हजार रुपये में बेचते थे या उनके पुर्जे काटकर बेच देते थे। अभिषेक और फरमान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, एसएसपी मेरठ को उनकी हिस्ट्रीशीट खुलवाने के लिए अनुरोध पत्र भेजा जाएगा, ताकि उन पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VI3XNA2