वाराणसी में 32 महीने बाद हुई ‘दिशा’ की बैठक:केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने की अध्यक्षता, मौजूद रहे सपा संसद वीरेंद्र सिंह और प्रिया सरोज
वाराणसी जिले की दिशा बैठक का 32 महीने बाद आयोजन किया गया। इसके पहले दिसंबर 2022 में वाराणसी की दिशा बैठक हुई थी। इसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की गयी तथा आ रही दिक्कतों के संबंध में बातचीत की गयी। इस बैठक की अध्यक्ष काशी के सांसद की जगह नामित सांसद और केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी ने ली। उन्होंने बैठक के बाद कहा – की काशी में जो काम हुआ है वो बहुत अच्छे स्तर का हो रहा है। इसके अलावा हमारा प्रयास है कि अब दिशा कमेटी की बैठक हर 3 से 4 महीने में होगी। सांसद, विधायकों ने दिया पूरा सहयोग
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बताया – आज वाराणसी की दिशा कमेटी की मीटिंग हुई। बहुत अच्छी चर्चा हुई। इसके लिए जो एजेंडा पेपर बनाये गए थे। जो सरकारी स्कीम और योजनाएं हैं उनका रिव्यू किया गया है। उनका रेट ऑफ़ इम्प्लीमेंटेशन पर चर्चा हुई। क्योंकि ये दिशा कमेटी की बैठक काफी समय के बाद हो रही है। इसके कई कारण है उसपर नहीं जाना है। लेकिन हमें खुशी है की इसके जो मेम्बर्स हैं सांसद, विधायक, अधिकारी बहुत ही कंस्ट्रक्टिव तरीके से इसमें शामिल हुए। मैंने बहुत करीब से देखा है वाराणसी, ये ऑर्डिनरी शहर नहीं
उन्होंने आगे कहा – दिशा की बैठक में कई सुझाव आये हैं। कुछ ऐसे हैं जिन पर इम्प्लीमेंटेशन हो गया है। कुछ सुझावों पर चर्चा की गयी है। अगली मीटिंग जो हम तीन चार महीने में हम बैठक करेंगे। उसमें हम वाराणसी जो की एक ऑर्डिनरी शहर नहीं है। बल्कि एक पौराणिक महत्त्व वाला शहर है और जिसे स्मार्ट सिटी में कनवर्ट किया जा रहा है। मुझे काफी खुशी हुई क्योंकि मै 7 साल अर्बन मंत्रालय से जुड़ा था। मैंने बहुत करीब से इस शहर को देखा है। लोगों ने बताया कि जब महामारी का सामना देश ने किया तब स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम ने बहुत मदद किया। ये बहुत अच्छी बात है। केंद्र और राज्य सरकार वाराणसी को लेती है सीरियसली
केन्द्रीय मंत्री ने दिशा बैठक में हुए निर्णय और अन्य चीजों के बारे में बताते हुए कहा – वाराणसी को राज्य सरकार और केंद्र सरकार सीरियसली लेती है। प्रधानमंत्री यहां के सांसद हैं। यहां के लिए जो लोग काम कर रहे हैं। चाहे हमारी पार्टी के हैं या अन्य पार्टी के हैं। यहां काम हुए हैं। जो आज यहां सुझाव दिए गए हैं। उसपर हम एजेंडा मेकिंग करेंगे और कार्य करेंगे। यह मीटिंग कुछ दिन पहले होती पर लोग लखनऊ और कुछ लोग चुनाव में बीजी हो गए जिससे यह रुक गयी। हम हर तीन से चार महीने में अब ये बैठक करेंगे। इनकी रही मौजूदगी
वाराणसी में 32 महीने बाद हुई दिशा बैठक में – केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने अध्यक्षता की; वहीं चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह, मछली शहर सांसद प्रिया सरोज, वाराणसी की आठों विधानसभा के विधायक, डीएम सत्येंद्र कुमार, सीडीओ हिमांशु नागपाल और सभी ब्लॉक प्रमुख सहित अधिकारियों की मौजूदगी रही। इस दौरान प्रिया सरोज मीडिया से बचती नजर आयी तो मीटिंग में जाते समय सभी का मोबाइल बाहर जमा कराया गया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply