वाराणसी में ‘होटल मुलाकात’ के कॉलोनाइजर जाएंगे हवालात:बिना नक्शा निर्माण पर VDA का एक्शन, साक्ष्य नहीं देने पर दर्ज होगा केस

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने शहर में अवैध निर्माणों, अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत होटल निर्माणों के खिलाफ अभियान में होटल निर्माण पर शिकंजा कसा है। शहर में निर्माणाधीन होटल मुलाकात की जांच में नक्शा नहीं मिला। टीम ने पाया कि कॉलोनाइजर अमित सिंह ने वाराणसी नगर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के होटल मुलाकात का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण में यह पुष्टि किया कि निर्माण कार्य नियमों की अवहेलना हो रही है। अभिलेखीय जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि होटल का स्वीकृत नक्शा मालिक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है। प्राधिकरण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कॉलोनाइजर के खिलाफ एक्शन की बात कही। वीडीए की ओर से होटल मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित अवधि में स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत करें, अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराने हेतु पत्र संबंधित थाने में भेज दिया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने यह भी बताया कि शहर में अवैध कॉलोनाइजरों, बिल्डरों और होटल मालिकों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कोई भी व्यक्ति यदि बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण या प्लॉटिंग करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zH0A6Zw