वाराणसी में सड़क हादसे में मजदूर की मौत:ऑटो पकड़ते समय हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में सोमवार रात एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय मजदूर सुचानू खैरवार की मौत हो गई। उमरहां स्वर्वेद महामंदिर धाम के समीप ऑटो पकड़ने के दौरान एक अज्ञात ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। रात करीब सवा 9 बजे हुई इस घटना में बहादुरपुर निवासी सुचानू खैरवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें चिरईगांव प्राथमिक चिकित्सालय ले गई। गंभीर हालत को देखते हुए सुचानू को पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुचानू खैरवार मजदूरी का काम करते थे। उनके परिवार में एक बेटा विकास खैरवार है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WNDh2O5
Leave a Reply