वाराणसी में युवक की मौत:पोखरे में डूबने से गई जान, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार दोपहर पिंडरा बाजार स्थित साव के पोखरे में हुई। मृतक की पहचान राजेतारा पिंडरा निवासी 25 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सूरज कुमार दोपहर करीब एक बजे अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर इस पोखरे में नहाने गया था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। पिता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूरज को तैरना नहीं आता था। घटना के समय पोखरे के पास कोई मौजूद नहीं था। बाद में एक राहगीर की नजर पोखरे में तैरते हुए शव पर पड़ी, जिसने तुरंत फूलपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पिंडरा हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक विजय कुशवाहा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। सूरज कुमार अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था और घर पर रहकर खेती का काम करता था।वहीं इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JvCgHLO
Leave a Reply