वाराणसी में नगर निगम बनाएगा 27 नए वेडिंग जोन:वरुणापार में 6 बनेंगे, 4 जगहों को मिला नॉन-वेंडिंग दर्जा; कोतवाली से भी हटेंगे

वाराणसी नगर निगम ने शहर के पटरी दुकानदारों और ठेला लगाने वालों के लिए बड़ा फैसला लिया है। नगर निगम सभागार में नगर पथ विक्रय समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त ने की। इस बैठक में तय किया गया कि शहर में 27 नए वेडिंग जोन बनाए जाएंगे। ये जोन आठ में से सात निगम जोन में होंगे। वहीं, भेलूपुर के एक और कोतवाली इलाके के तीन स्थानों को नॉन-वेडिंग जोन घोषित कर दिया गया है। अब यहां पर पटरी दुकानें और ठेले नहीं लग सकेंगे। अगर कोई नियम तोड़ेगा, तो उस पर जुर्माना लगेगा। जोनवार की गई प्लानिंग
बैठक में जोनवार समीक्षा हुई। फेरी पटरी संघ के अध्यक्ष अभिषेक निगम भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने हर वेडिंग जोन पर चर्चा की और जगहों की पहचान की। साथ ही, नॉन-वेंडिंग जोन पर लोगों ने आपत्ति भी जताई, लेकिन आखिरकार प्रस्ताव पास कर दिया गया। नगर निगम सीमा क्षेत्र के शहरी इलाकों में वेडिंग जोन चिह्नित
वेडिंग जोन नगर निगम, वाराणसी सीमा क्षेत्र में है। जोनवार वेडिंग जोन के अन्तर्गत भेलूपुर में 5 वेडिंग जोन बनाए जाएंगे। दशाश्वमेध जोन में 2 वेडिंग जोन, कोतवाली जोन में 3 वेडिंग जोन, रामनगर जोन में 2 वेडिंग जोन, ऋषि माण्डवी जोन में 1 वेडिंग जोन, सारनाथ जोन में 8 वेडिंग जोन बनाये जाएंगे। इसके अलावा वरुणा पार जोन में 6 वेडिंग जोन बनाए जाएंगे। इन वेडिंग जोन को किया गया खत्म
बैठक में चार जगहों को नॉन-वेंडिंग जोन घोषित किया गया। इनमें भेलूपुर का एक इलाका और कोतवाली के तीन इलाके शामिल हैं। यहां अब कोई भी ठेला या दुकान नहीं लग पाएगी। हालांकि, समिति ने आश्वासन दिया है कि इन जगहों के विकल्प के तौर पर दूसरी जमीन चिह्नित की जाएगी। त्योहारों में मिलेगी राहत
बैठक में यह भी फैसला हुआ कि छठ पर्व तक पटरी दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई में पुलिस और प्रशासन संवेदनशील और नरम रवैया अपनाएंगे। ताकि त्योहारों के समय लोगों की रोज़ी-रोटी पर असर न पड़े। दुकानदारों ने किया स्वागत
वेडिंग जोन को मंजूरी मिलने के बाद समिति के पदाधिकारियों और दुकानदारों ने फैसले का स्वागत किया। उनका कहना है कि इससे पटरी दुकानदारों को स्थायी जगह मिलेगी और रोजाना होने वाले विवाद भी खत्म होंगे। बैठक धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुई।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर