वाराणसी में कांग्रेस मतदाता अधिकार सम्मेलन की बुकिंग-अनुमति कैंसल:सुप्रिया श्रीनेत सड़क पर करेंगी जनता से संवाद, प्रशासन पर मनमानी का आरोप

वाराणसी में कांग्रेस के “वोट चोरी के खिलाफ मतदाता अधिकार सम्मेलन” को आयोजन के कुछ घंटे पहले झटका लग गया। पराड़कर भवन ने कांग्रेस के जनसंवाद कार्यक्रम की बुकिंग को कैंसिल कर दिया। सभागार का सिस्टम खराब होने का हवाला देकर कार्यक्रम की अनुमति से इनकार कर दिया। कांग्रेस ने कई प्रयास किए लेकिन प्रबंधन इसके लिए तैयार नहीं हुआ। सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता, महासचिव सहित कई प्रमुख नेता कल प्रबुद्धजनों से संवाद तय किया गया था। बुकिंग और अनुमति निरस्त होने पर कांग्रेस ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है। इसके अलावा सड़क पर कार्यक्रम करने की घोषणा की है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने बताया कि सभागार में नहीं तो काशी की जनता सड़क और पार्क पर जुटेगी। वोट के महत्व पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी चुनावों को लेकर जनता से बातचीत की जाएगी और बनारस के संदर्भ में चुनावी स्थिति पर चर्चा होगी। बता दें कि शनिवार दोपहर 1:30 बजे से पराड़कर स्मृति भवन में “वोट चोरी के खिलाफ मतदाता अधिकार सम्मेलन” का आयोजन तय किया गया था। कार्यक्रम में बनारस व आस-पास के नागरिकों, किसानों, छात्रों, नौजवानों, बुनकरों और महिलाओं को बुलाया गया था। जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और महासचिव सुनील सहस्रबुद्धे मुख्य वक्ता होंगे। यह एक राजनीतिक-सामाजिक कार्यक्रम तय किया गया था। लगभग 200 लोगों की भागीदारी के बीच सम्मेलन में वोट चोरी के खिलाफ भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा होनी थी। शुक्रवार शाम पराड़कर भवन प्रबंधन ने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे को फोन करके कार्यक्रम नहीं कराने की बात कही। उन्होंने कैंपस में सम्मेलन की अनुमति नहीं मिलने की बात कहकर शुल्क के रूम में जमा धनराशि लौटाने की बात कही। कांग्रेसियों ने अध्यक्ष और महामंत्री से संवाद करके प्रयास किया लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। उधर, कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर कार्यक्रम करने की घोषणा की है। इसके लिए सुप्रिया श्रीनेत 12 बजे वाराणसी पहुंच जाएंगी और एक बजे मैदागिन के आसपास जनता से संवाद करेंगी। कांग्रेसियों के पहुंचने को लेकर मैदागिन और कोतवाली के आसपास सुरक्षा बल लगाया गया है। वोट चोरी का मुद्दा सुनकर प्रशासन हुआ सतर्क सम्मेलन में वोट चोरी के मुद्दे पर संवाद और जनता के बीच बनारस लोकसभा चुनाव की चर्चा के बाद प्रशासन सतर्क हो गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि अपनी पोल खुलने को लेकर भाजपा और पीएम घबराए हुए हैं। लोकतंत्र में बैठक और सम्मेलन भी रोके जा रहे हैं, यह तो संविधान का गला घोटने जैसा है। जिस प्रकार बिहार में संगठित तरीके से वोट चोरी को एक ‘हथियार’ बना दिया गया है, उत्तर प्रदेश अगला निशाना है, और जनता को संभावित खतरों से अवगत कराया जा सके और समय रहते प्रभावी प्रतिकार करना हमारा कर्तव्य है। प्रशासन की धमकी और दबाव से कांग्रेस रुकेगी नहीं। लोकसभा में मतदाता सूची की गड़बडिय़ों पर अपनी राय रखेंगे और नागरिकों से सुझाव भी लेंगे, ताकि आगामी चुनाव में जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो और मतदाता सूची की पारदर्शिता बनी रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VHFv3Sy