वाराणसी दक्षिणी विधायक ने काटा विकास कार्यों का फीता:67 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास किया, 75 दिवसीय प्रवास की शिकायतें होंगी निस्तारित
वाराणसी शहर दक्षिणी विधायक डाॅ. नीलकंठ तिवारी ने शनिवार को क्षेत्रीय जनता से संवाद किया। घसियारी टोला वार्ड में बाशिंदों की समस्याएं सुनी तो उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। लाखों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बाहरी एवं आंतरिक गलियों में स्मार्ट चौका लगाने की बात कही। विधायक ने बताया कि क्षेत्र के तमाम गलियों में पुरानी पटिया उखाड़ कर, पीसीसी करने के बाद स्मार्ट पटिया लगाया जाएगा। विगत दिनों 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के दौरान कई वार्डों में खामियां मिली थी, इनको दूर किया जा रहा है। वार्ड प्रवास में क्षेत्र की गलियों की दयनीय स्थिति के बारे में रिपोर्ट तैयार की गई है। इन्हीं समस्या के समाधान के दृष्टिगत गलियों को दुरुस्त कराने की परियोजनाएं तैयार की जा रही है। गली बनाने का शिलान्यास और कार्य त्वरित आर्थिक विकास निधि से होने वाले उक्त कार्य की लागत करीब 67 लाख आएगी, जिसे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जाएगा । विधायक ने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने और गुणवत्ता का ध्यान रखने की हिदायत दी। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, महानगर मंत्री दिलीप साहनी, पार्षद अभिजीत भारद्वाज, पार्षद कनकलता मिश्रा, विजय सोनकर, विष्णु यादव, दीपक मौर्य, समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता व जनता उपस्थित रही।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a0RULls
Leave a Reply