वाराणसी अधिवक्ता-पुलिस विवाद:बनारस बार एसोसिएशन के समर्थन में गोरखपुर के अधिवक्ता, प्रदर्शन में शामिल हुए

गोरखपुर के अधिवक्ता बनारस बार एसोसिएशन के समर्थन में वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में अधिवक्ता और पुलिस के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर गोरखपुर के अधिवक्ता पूर्व मंत्री धीरेंद्र द्विवेद के साथ कई अधिवक्ता वाराणसी पहुंचे। वहां जाकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। बनारस बार एसोसिएशन के समर्थन में गोरखपुर से पूर्व मंत्री धीरेन्द्र द्विवेदी, देवी शरण चतुर्वेदी व अश्विनी शुक्ला एडवोकेट बनारस पहुंचे। गोरखपुर बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री धीरेंद्र द्विवेदी ने बताया- संयुक्त बार एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमण्डल बलिया के निवर्तमान अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में बनारस के अधिवक्ताओं के समर्थन में पहुंचा। जिसमें आजमगढ़ के पूर्व मंत्री आनन्द श्रीवास्तव, फैजाबाद बार के अध्यक्ष सूर्यनारायण सिंह, सोनभद्र बार के पूर्व मंत्री सत्यदेव पांडेय, मिर्जापुर बार के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय और गोरखपुर से देवी शरण व अश्वनी शुक्ला शामिल रहे। पूर्व मंत्री धीरेंद्र द्विवेदी ने बताया- अधिवक्ताओं की आवाज दबने नहीं दी जाएगी। हम हर तरह से बनारस बार एसोसिएशन के साथ खड़े हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर