वसूली में फंसे सात पुलिस कर्मी लाइन हाजिर:महाराजपुर थाने में तैनात 5 दरोगा और दो कांस्टेबलों पर हुआ बड़ा एक्शन
कानपुर में डीसीपी ईस्ट ने महाराजपुर थाने में तैनात 7 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। कारोबारी से लूट के मामले में महाराजपुर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों पर आरोप लगा था। एसीपी कैंट की जांच के बाद डीसीपी ने एक्शन लेते हुए लाइन हाजिर किया है। जल्द ही जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई होगी। इन सभी पुलिस कर्मियों पर कारोबारी से लगा था वसूली का आरोप सरसौल निवासी कारोबारी शीलू यादव ने पुलिस कर्मियों पर 24 हजार लूटने और 2 लाख की और डिमांड करने का आरोप लगाया था। रुपए नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दी थी। शीलू ने पुलिस कर्मियों पर लूट और वसूली का आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके बाद मामले में डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने मामले की जांच एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय को दी थी। एसीपी ने मामले की जांच शुरू की तो प्राथमिक जांच में व्यापारी के आरोप सही पाए गए हैं। इसके चलते डीसीपी ने तत्काल प्रभाव से पांच दरोगा और दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। जल्द ही जांच पूरी होने के बाद विभागीय एक्शन भी लिया जाएगा। डीसीपी ने बताया कि आपसी विवाद में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था। इसका संज्ञान लेते हुए इन सभी को लाइन हाजिर किया गया है। ये पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply