वन विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा:शामली में पकड़ी गई लकड़ी की ट्राली, कार्रवाई की मांग
शामली जनपद के वन विभाग में भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है। गढ़ी पुख्ता क्षेत्र के रेंज में तैनात वन दरोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक व्यक्ति ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वन दरोगा ने तीन दिन से उसकी ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर रखा है। आरोप के अनुसार, वन दरोगा ने न तो जुर्माना वसूला और न ही ट्राली को छोड़ा। इसके बजाय उन्होंने ट्राली को एक अवैध आरा मशीन चलाने वाले व्यक्ति की टाल पर खड़ा कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सेटिंग-गेटिंग का मामला है। वन विभाग में तैनात दरोगा सत्येंद्र और उनके सहयोगी सुशील कुमार समेत एक अन्य कर्मचारी पर यह पहला आरोप नहीं है। इससे पहले भी इन लोगों का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में ये अवैध आरा मशीन चलाने वाले माफियाओं को विभाग से टैक्स चोरी करने की शिक्षा देते नजर आ रहे थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply