लिफ्ट में गर्दन फंसने से युवक की मौत:कानपुर देहात की ओमराज फूड फैक्ट्री में हादसा; परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनिया स्थित ओमराज फूड फैक्ट्री में मंगलवार को एक मजदूर की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय निखिल मिश्रा के रूप में हुई है, जिसकी गर्दन लिफ्ट में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। औरैया जिले के ग्राम अटा निवासी निखिल मिश्रा पुत्र गिरीश मिश्रा पिछले तीन महीने से ओमराज फूड फैक्ट्री में काम कर रहा था। मंगलवार सुबह वह हमेशा की तरह काम पर आया था, तभी फैक्ट्री की ओपन लिफ्ट में उसका सिर और गर्दन फंस गई। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे और मजदूरों को सुरक्षा किट भी नहीं दी जाती थी। हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे, सीओ संजय वर्मा और थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गैस कटर की मदद से लिफ्ट को काटकर मजदूर के शव को बाहर निकाला। घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण निखिल की जान गई। मृतक के पिता गिरीश मिश्रा ने भावुक होकर कहा, “अगर सुरक्षा इंतज़ाम होते तो मेरा बेटा आज जिंदा होता।” हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन मौके से फरार हो गया, जिससे परिजनों का आक्रोश और बढ़ गया। गुस्साए परिजन मृतक के लिए मुआवजे और फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फैक्ट्री में लगे उपकरणों की जांच शुरू कर दी है। रनिया पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OYX7TID
Leave a Reply