ललितपुर में 1.71 करोड़ की धोखाधड़ी:दो आरोपी गिरफ्तार, कंप्यूटर-दस्तावेज बरामद

ललितपुर में 1 करोड़ 71 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविन्दनगर निवासी शमीम खान पुत्र मो. सलीम और रामनगर देहरे मंदिर के पास निवासी शिवम राठौर पुत्र लक्ष्मीनारायण राठौर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से कंप्यूटर, प्रिंटर, मोहर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। इस मामले में बजाज फाइनेंस लिमिटेड, झांसी के असिस्टेंट मैनेजर रिस्क संदीप सिंह सोलंकी ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने महेंद्र बरार और नवनीत सहित कुल सात लोगों पर धोखाधड़ी, षड्यंत्र रचने और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कंपनी को 1,71,01,703 रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। पूछताछ में आरोपी शमीम खान ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें बजाज फाइनेंस के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं। वे लोगों को लोन दिलाने के नाम पर गुमराह कर और अधिक लाभ कमाने के लिए कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर लोन दिलाते थे। संदीप सिंह सोलंकी ने शिकायत दर्ज कराई थी शमीम खान ने बताया कि उसकी कंप्यूटर की दुकान है और उसे कंप्यूटर के काम की अच्छी जानकारी है। बरामद कंप्यूटर का उपयोग वह सादे स्टाम्प पेपर (हजार, पांच सौ व सौ रुपये के) पर नाम, पता, गवाह, क्रेता, विक्रेता,तारीख, वर्ष, फोटो आदि एडिट करने और उनका प्रिंट निकालकर गिरोह के सदस्यों को देने के लिए करता था। टइन दस्तावेजों से लोन की फाइलें तैयार की जाती थीं। उसने यह भी बताया कि अगस्त 2024 में उसके गिरोह के सदस्य राशिद ने फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर उसके नाम से बजाज फाइनेंस लिमिटेड बैंक से 14 लाख रुपये का फर्जी लोन कराया था,जिसमें से उसे 5 लाख रुपये मिले थे और 9 लाख रुपये राशिद ने स्वयं लिए थे। इस फर्जी लोन को करवाने के लिए नेहरूनगर देवगढ़ रोड पर एक मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर परउसके नाम का एक बैनर लगाकर उसे व्यवसाय के रूप में दिखाया गया था शमीम खान ने यह भी आरोप लगाया कि लोन के कागजात आदि का सत्यापन करने आए बैंक अधिकारियों को इस पूरे फर्जीवाड़े की जानकारी थी और सभी का इसमें हिस्सा रहता था।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर