ललितपुर में शव रखकर सड़क जाम करने का मामला:सपा, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं समेत 153 लोगों पर मुकदमा दर्ज
ललितपुर में एक व्यक्ति की आत्महत्या के बाद उसके शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं सहित कुल 153 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इनमें 53 नामजद और 100 अज्ञात शामिल हैं। घटना 20 सितंबर की है। टीकमगढ़ में आत्महत्या करने वाले लक्ष्मी नारायण राठौर के शव को परिजन अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, तभी करीब 150 लोगों ने इलाइट चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे चारों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने समझाने की कोशिश की उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया। परिजन मान भी गए, लेकिन कुछ लोगों ने शव नहीं उठाने दिया। आरोप है कि इन लोगों ने परिजनों को भड़काया और सोशल मीडिया के जरिए भीड़ इकट्ठा की। आरोपियों की सूची आरोपियों में ओमप्रकाश, अमित राठौर, ओम, अजीत, रूप कुमार, छुट्टन, सौरभ, संतोष कुशवाहा, राम रजक, अमरदीप राठौर, संजय राठौर, विनय राठौर, अनुराग साहू, फूलचंद्र, विजय राठौर, नीतेश राठौर, हरदयाल राठौर, करन राठौर, आनंद राठौर, पृथ्वी और धर्मेंद्र रजक समेत अन्य शामिल हैं। इसके अलावा करीब 100 अज्ञात लोग भी FIR में नामजद किए गए हैं। आत्महत्या का कारण बताया जाता है कि बजाज फाइनेंस में 1.71 करोड़ रुपये के हेरफेर मामले में पुलिस ने शिवम राठौर को नकली मोहरे बनाने के आरोप में 19 सितंबर को जेल भेज दिया था। इसके बाद शिवम के पिता लक्ष्मी नारायण राठौर ने टीकमगढ़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। FIR में शामिल नेताओं और स्थानीय लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। घटना ने सड़क पर प्रदर्शन और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply