ललितपुर में लापता प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले:आम के पेड़ से लटके मिले, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, रिश्ते में बुआ-भतीजे थे
ललितपुर में दो दिन से लापता प्रेमी-प्रेमिका के शव गांव के बाहर नदी किनारे एक आम के पेड़ से लटके मिले हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक रिश्ते में बुआ-भतीजे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना जखौरा के अंतर्गत ग्राम नगवास के पास खेड़ार नदी के किनारे रविवार रात लोगों ने आम के पेड़ पर दुपट्टे से लटके शव देखे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारा। उनकी पहचान 27 सितंबर शनिवार रात से लापता नगवास निवासी 16 वर्षीय मनीषा (पुत्री सुखन सहरिया) और आलापुर निवासी 19 वर्षीय सीताराम (पुत्र कल्लू सहरिया) के रूप में हुई। मृतका मनीषा, सीताराम की रिश्ते में बुआ लगती थी। दोनों के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हाल ही में मनीषा के परिजनों ने उसकी सगाई कर दी थी, जिससे सीताराम परेशान था। वह आठ दिन पहले कानपुर से मजदूरी छोड़कर घर लौट आया था। सीताराम 27 सितंबर शनिवार रात करीब 12 बजे अपने घर से लापता हो गया था। उसी रात मनीषा अपने भाई के साथ गांव में दुर्गा पंडाल में आरती के लिए गई थी। रात 11 बजे उसका भाई घर लौट आया, लेकिन मनीषा नहीं आई। 28 सितंबर की सुबह जब वह नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरू हुई। मनीषा के भाई को जब पता चला कि रिश्ते में लगने वाला भतीजा सीताराम भी लापता है, तो उसने थाना जखौरा में सीताराम और उसके दो दोस्तों के खिलाफ बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था। परिजनों ने गांव के दो युवकों पर एक लाख रुपये के विवाद के चलते दोनों को फांसी पर लटकाने का आरोप भी लगाया है। पुलिस के शुरुआती जांच में यह भी बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले जहरीले पदार्थ का सेवन किया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं रविवार की रात ग्राम नगवास व पिपरा क मध्य खेड़ार नदी किनारे आम के पेड़ पर दोनों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले । मृतिका के परिजनों ने बताया कि दोनों रिश्ते में बुआ भतीजे लगते है और तीन साल पहले मजदूरी करने के लिए उज्जैन गए थे ,तभी से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था ,किशोरी दो भाई तीन बहनों में सबसे छोटी थी और वह कक्षा 7 वीं तक पढ़ी थी ।
वहीं युवक दो भाई तेन बहनों में सबसे छोटा था और कानपुर में मजदूरी करता था ।
मृतिका के पितां व किशोरी के भाई ने आलापुर निवासी दो युवकों पर आरोप लगाया कि लड़का एक लाख रुपए कमाई करके आया था और उन्हीं पैसे के लिए दोनों युवकों ने दोनों को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया ।
वहीं बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों ने पहले जहर का सेवन किया और उसके बाद फांसी लगाकर सुसाइड किया । थानाध्यक्ष जखौरा ने बताया कि किशोरी के बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला मृतक युवक सीताराम व उसके दो साथियों पर दर्ज था , मामले की जांच की जा रही है ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zGxqjuJ
Leave a Reply