ललितपुर में रुक-रुक कर बारिश:खरीफ फसलों पर असर, दुर्गा पंडालों को ढका गया

ललितपुर जिले में शुक्रवार रात से मौसम का मिजाज बदल गया है। अनेक ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार सुबह 9 बजे ललितपुर शहर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे कई जगह पेड़ों की डालियां टूट गईं और जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। इस बारिश से खरीफ की फसलों पर बुरा असर पड़ा है। अधिकांश किसानों की सोयाबीन की फसल खेतों में तैयार खड़ी है, जबकि उड़द की फसल की कटाई चल रही है। बारिश के कारण इन फसलों के खराब होने की आशंका बढ़ गई है, जिससे किसान चिंतित हैं। सोयाबीन की फसल को लेकर किसान विशेष रूप से परेशान हैं। बारिश के चलते दुर्गा पंडालों के आसपास जलभराव की स्थिति को देखते हुए समितियों के लोग पानी की निकासी की व्यवस्था में जुट गए हैं। पंडालों को बारिश से बचाने के लिए पॉलिथीन और चादरों से ढका जा रहा है।
किसान कीरत सिंह ने बताया कि जिन किसानों की फसल कट चुकी है और खेतों की जुताई हो गई है, उनके लिए यह बारिश लाभदायक साबित हो रही है। हालांकि, जिन किसानों के खेतों में उड़द की फसल की कटाई चल रही है या फसल अभी भी खड़ी है, उनकी फसल खराब होने की आशंका है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h45slTN