ललितपुर में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत:दंपती सहित 3 घायल, 2 की हालत गंभीर, झांसी रेफर
ललितपुर में शुक्रवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक दंपत्ति सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए ललितपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायलों में टीकमगढ़ जिले के मवई थाना अंतर्गत ग्राम रायपुर निवासी दयाराम (30) और पत्नी मीरा (28) शामिल हैं। वे ललितपुर के ग्राम अण्डेला में अपने समधी मेहराम के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे, जिनकी तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के बाद वे अपनी बाइक से टीकमगढ़ लौट रहे थे। यह हादसा ग्राम छिल्ला के निकट हुआ। बताया गया कि ग्राम छिल्ला निवासी प्रतिपाल (35) पुत्र जयराम खेत की ओर से अपनी बाइक पर आ रहा था और उसने दंपत्ति की बाइक में टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में तीनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल ललितपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां दयाराम और प्रतिपाल की चोटें गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hDbORe2
Leave a Reply