ललितपुर में ट्रक से बाइक टकराने से महिला की मौत:इलाज कराकर लौटते समय हादसा, जांच में जुटी पुलिस
ललितपुर के बार के मजरा टूडासर की रहने वाली माया की सड़क हादसे में बुधवार को मौत हो गई। वह अपने भतीजे मेहरवान और नातिन राजन के साथ जिला अस्पताल से इलाज करवाकर लौट रही थीं। मन्नू पेट्रोल पंप के पास हवाई पट्टी के निकट यह हादसा हुआ। सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भतीजा दूर जा गिरा। माया और नातिन ट्रक के टायरों के नीचे आ गईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने हाईड्रा की मदद से दोनों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने माया को मृत घोषित कर दिया। भतीजे मेहरवान और नातिन राजन का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply