लखीमपुर में 70 फीट ऊंचे रावण का आज दहन:एसडीएम और सीओ सिटी ने मेला स्थल का जायजा लिया, दिए दिशा-निर्देश
लखीमपुर खीरी में आज (बुधवार) रामलीला मंचन के दौरान 70 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मेला मैदान में होगा, जिसके लिए विशाल पुतला तैयार कर खड़ा कर दिया गया है। इस पुतले को पलिया कस्बे के कारीगर बरकत अली ने बनाया है। बरकत अली पिछले 15 वर्षों से लखीमपुर की रामलीला के लिए रावण का पुतला तैयार कर रहे हैं। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीओ सिटी विवेक तिवारी, एसडीएम अश्वनी सिंह और नगर पालिका अधिकारियों ने मेला मैदान व रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रामलीला कमेटी के आयोजक विपुल सेठ ने बताया कि रावण दहन बुधवार रात आठ बजे किया जाएगा। इससे पहले मंचन में रावण वध का दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा और परंपरा के अनुसार सोने की लंका को भी जलाया जाएगा। रामलीला कमेटी और प्रशासन ने दर्शकों से अनुशासन बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। जिलेभर में रावण दहन कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cP7VbgU
Leave a Reply