लखीमपुर में 5 मकान शारदा नदी में समाए:सोनभद्र में 2 दोस्त वाटर फॉल में बहे, प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट

प्रदेश में नदियां अभी भी उफान पर हैं। अभी 8 जिलों में बाढ़ है, इनमें बलिया, फर्रुखाबाद, गोंडा, गोरखपुर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मथुरा और उन्नाव शामिल हैं। इस सीजन में बाढ़ और बारिश से 1412 मकान ढह चुके हैं। लखीमपुर खीरी में सोमवार को ग्रंट 12 गांव में पांच पक्के मकान एक झटके में ढह दिए। शारदा नदी में गिरते मकान का वीडियो सामने आया है। बाराबंकी के भाजपा नेता की कार के बोनट से 7 फीट लंबा अजगर निकला। सोमवार सुबह जैसे ही नागेंद्र प्रताप सिंह कार स्टार्ट करने लगे तो उन्हें कुछ असामान्य लगा। उन्होंने बोनट खोला तो देखा कि अजगर बैठा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। थोड़ी देर में टीम पहुंची और अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र स्थित मुक्खा वाटर फॉल में रविवार देर रात पिकनिक मनाने आए चार युवक पानी की तेज धार में बह गए। दो युवक तैरकर बाहर निकल आए। दो अभी भी लापता हैं। जिनकी तलाश चल रही है। प्रदेश के 11 जिलो में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वांचल के कुछ जिलों में 1-2 दिन हल्की बारिश और बादल दिखेंगे। मानसून 25 सितंबर से फिर एक्टिव होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल के परिणामस्वरुप 25 सितंबर से पूर्वांचल में फिर से कहीं-कहीं बूंदा-बांदी के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है। लखीमपुर में कटान के 2 विजुअल देखिए… 3% कम हुई बारिश प्रदेश में अब तक 695.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत अनुमान 719.3 मिमी से 3% कम है। मौसम विभाग का कहना है कि अब अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान नहीं दिख रहा है। हालांकि, पूर्वांचल के कुछ जिलों में 1-2 दिन हल्की बारिश और बादल रहेंगे। फिर मानसून 25 सितंबर से एक्टिव होगा। आज किन जिलों में बारिश हो सकती है, जानिए यूपी में बारिश-बाढ़ से जुड़े वीडियो और अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर