लखीमपुर में क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी:30 से ज्यादा लोगों से 10 करोड़ की ठगी, कंपनी ने 7.50 प्रतिशत मासिक ब्याज का दिया झांसा
लखीमपुर खीरी में बॉम्बिटेक एक्सचेंज और बीमैक्स रियल्टी के नाम से बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। कंपनी ने क्रिप्टो ट्रेडिंग और अन्य स्कीमों में निवेश के नाम पर 30 से अधिक लोगों से करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी की है। कंपनी के सीएमडी जय प्रकाश मौर्या और उनके साथियों ने लखीमपुर खीरी और आसपास के जिलों में सेमिनार आयोजित किए। उन्होंने निवेश पर प्रति माह साढ़े सात प्रतिशत ब्याज देने का वादा किया। लोगों ने 2 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का निवेश किया। शुरुआती महीनों में कंपनी ने वादे के अनुसार ब्याज का भुगतान किया। हालांकि, जुलाई 2025 के बाद कंपनी ने रिफंड देना बंद कर दिया। पीड़ितों में नृपेंद्र कुमार मौर्य, कृष्ण कुमार गुप्ता, लक्ष्मी देवी, विकास कुमार यादव, प्रभात कुमार अवस्थी, प्रवीण श्रीवास्तव और अनुराग तिवारी शामिल हैं। पीड़ितों ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जांच में पता चला है कि आरोपी जय प्रकाश मौर्या के खिलाफ नीमगांव थाना और जिला एटा में पहले से भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। ये मामले अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिली है जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply