लखीमपुर में कोचिंग सेंटर पर हमला:नीली बत्ती वाली गाड़ी से आए दबंगों ने की मारपीट, तलवार से किया वार; 2 घायल
लखीमपुर खीरी में एक कोचिंग सेंटर पर नीली बत्ती लगी बोलेरो से आए हमलावरों ने हमला कर दिया। रामनगर स्थित कोचिंग सेंटर में छह से अधिक हमलावर जबरन घुस गए। विरोध करने पर उन्होंने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में दो युवक घायल हो गए। कोचिंग संचालक दिलीप मिश्रा ने बताया कि देवकली रोड के अमन वर्मा, अंश वर्मा और विशाल छात्राओं का पीछा करते थे। जब इसका विरोध किया गया तो वे चले गए। कुछ देर बाद नित्यानंद, विशाल, अमन, अंश वर्मा अपने चालक मनीष पांडेय और समीर के साथ लौटे। वे सरकारी बोलेरो और एक बुलेट पर सवार थे। हमलावरों ने कोचिंग में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। मोहल्ले के लोगों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो दबंगों ने बृजराज सिंह और प्रमोद मिश्रा पर तलवार से हमला कर दिया। दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई। भीड़ जमा होने पर हमलावर बोलेरो छोड़कर भाग गए। मोहल्ले के लोगों ने चालक मनीष पांडेय को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना कोचिंग सेंटर और मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सदर कोतवाल हेमंत राय ने मौका मुआयना किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर रही है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया- मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके से गई थी। दो पक्षों में आपस में मारपीट तो हुई है, लेकिन लड़की से छींटाकशी का कोई मामला नहीं है। बत्ती लगी गाड़ियां ठेके पर दी जाती हैं। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply