लखीमपुर की गोविंद स्वीट्स पर जीएसटी छापा:विभाग को मिलीं कई खामियां, दस्तावेज जब्त किए

लखीमपुर में जीएसटी विभाग ने गोविंद स्वीट्स और गोविंद दूध भंडार पर छापा मारा। यह कार्रवाई तीन घंटे तक चली, जिसमें विभाग को कई खामियां मिलीं और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए। विभाग की टीम ने मिठाइयों, डिब्बों और गल्ले तक की जांच की। इस दौरान टैक्स चोरी के मामले भी सामने आए। छापेमारी में लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर की टीमें शामिल थीं। गोविंद डेयरी के मालिक दिलीप ने बताया कि उन्हें अधिकारियों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन जांच में कुछ कमियां पाई गई हैं। अधिकारियों ने कुछ दस्तावेज भी अपने साथ ले लिए हैं। दिलीप के अनुसार, कुछ टैक्स जमा नहीं किया गया था, जिसे अब जमा कराया जाएगा। अधिकारियों ने अभी तक उन्हें आगे की कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि तीन घंटे की यह जांच दुकान या डेयरी में नहीं, बल्कि पीछे घर या कारखाने में हुई। इस दौरान अधिकारियों से ‘सांठगांठ’ की बात भी सामने आई है। मिठाई और दूध के दाम बढ़ाने के मुद्दे पर भी दुकान प्रबंधन ने चुप्पी साधी हुई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/C3BXht1