लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों में बढ़ी 4000 सीटें:दीपावली-छठ पर बिहार जाने वाले यात्रियों का सफर होगा आसान

त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों में तत्काल कोटे की 4000 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। अब तत्काल कोटे की कुल सीटें 6500 से बढ़कर 10500 हो जाएंगी। इससे त्योहारों पर टिकट पाने में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। त्योहारों पर बढ़ी भीड़ से रेल प्रशासन अलर्ट त्योहार नजदीक आते ही लखनऊ समेत आसपास के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। हर रोज सैकड़ों यात्री वेटिंग टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। इसलिए इस बार ट्रेन सेवाओं को मजबूत करने के साथ-साथ तत्काल कोटे में भी बढ़ोतरी की गई है। 10 स्टेशनों के यात्रियों को सीधी राहत तत्काल कोटे की ये अतिरिक्त सीटें लखनऊ के अलावा कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, छपरा, पटना, हाजीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेनों में जोड़ी जाएंगी। इससे पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। रेलवे ने सख्ती की तैयारी की त्योहारों पर टिकट ब्लैकिंग और दलालों की सक्रियता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ को भी अलर्ट किया है। लखनऊ, चारबाग, आलमनगर, बडऩवा और आसपास के स्टेशनों पर निगरानी रखी जाएगी। आरपीएफ की टीमें दलालों और अवैध टिकट विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाएंगी ताकि असली यात्रियों को टिकट आसानी से मिल सके। अतिरिक्त ट्रेनों का भी होगा संचालन उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस बार दीपावली और छठ पर्व के लिए 152 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को सामान्य और तत्काल दोनों कोटे में टिकट मिल सकेगा। यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि है और त्योहारों पर किसी को परेशानी न हो, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/R064WiK