लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजन, कुलपति को ही नहीं मिली कुर्सी..VIDEO:मंच पर डिप्टी सीएम रहे मौजूद; LU में गोमती पुस्तक महोत्सव

लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव में शनिवार को अजीब वाकया देखने को मिला। विश्वविद्यालय ही महोत्सव का वेन्यू है और कुलपति को ही एक कार्यक्रम में बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मंच पर मौजूद थे। कुलपति मनुका खन्ना मंच पर चढ़ीं। अपने लिए कुर्सी ढूंढ़ते हुए मंच का एक चक्कर लगाया। जब उनके नाम की कुर्सी नहीं मिली तो वह मंच से उतर गईं। दरअसल, पुस्तक महोत्सव में शनिवार शाम रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर लिखी पुस्तक विमोचन होना था। इसमें डिप्टी सीएम सहित इसके लेखक और अन्य अतिथियों के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति मनुका खन्ना को भी बुलाया गया था। कुलपति के लिए मंच पर कोई भी कुर्सी नहीं लगी थी। उनका मंच पर चढ़ने और मंच का चक्कर लगाकर उतर जाने का वीडियो सामने आया है। पहले तीन तस्वीरें देखिए… सीएम योगी ने 20 सितंबर को किया था उद्घाटन लखनऊ विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर गोमती पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले 3 बार ये इवेंट गोमती रिवर फ्रंट पर आयोजित हुआ था। इस साल पुस्तक मेले को विस्तार देते हुए इसे लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन करने खुद सीएम योगी 20 सितंबर को कैंपस पहुंचे थे। 28 सितंबर तक इस पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। शनिवार शाम को पुस्तक मेले में अमिताभ कुमार की पुस्तक ‘राजनाथ सिंह- आधुनिक भारत के लौह पुरुष’ का विमोचन होना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक थे। उनके अलावा मंच पर NER के DRM गौरव अग्रवाल और रेलवे यूनियन के दिग्गज नेता शिव गोपाल मिश्रा भी मौजूद थे। कुलपति ने दूसरी रो का भी रुख किया इस दौरान मंच पर कुलपति प्रो. मनुका खन्ना पहुंचीं। बैठने के लिए उन्होंने काफी देर इंतजार किया। जब जगह नहीं दिखी तो कुछ देर आगे चलकर मंच के दूसरे कोने पर पहुंचीं। वहां भी उन्हें जगह नहीं मिली। इसके बाद सेकेंड रो का भी रुख किया पर जब वहां भी जगह नहीं दिखी तो वो वापस मंच से उतर आईं। पुस्तक मेले में हुए इवेंट्स पढ़िए… पहला सत्र : प्रकृति पर बच्चों से संवाद शनिवार को दिन के इवेंट की शुरुआत डॉ. अनीता भटनागर जैन के सत्र से हुई। उन्होंने रोचक कहानी सुनाकर प्रकृति पर बच्चों से संवाद किया। इसके बाद ‘फन विद वैदिक मैथ्स’ सत्र में विवेक कुमार ने सरल गणना की तकनीकें सिखाईं। कोरियोग्राफी और बॉडी मूवमेंट सत्र में फरमान और मुस्कान ने बच्चों को रचनात्मक नृत्य गतिविधियों में सम्मिलित किया। समापन उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा आयोजित क्विज से हुआ। जिसके विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रचित पुस्तक एग्जाम वॉरियर भेंट की गई। दूसरा सत्र : फाइल के कागज से साहित्य की कलम तक अगले सत्र में फाइल के कागज से साहित्य की कलम तक में IAS डॉ. हरिओम, डॉ. अजय शंकर पांडेय और डॉ. सुधाकर अदीब मौजूद रहे। डॉ. हरिओम ने बताया कि कैसे अपने लेखन के लिए दफ्तरी समय से लेखन के लिए समय को चुराया। उन्होंने हिंदी अंग्रेजी में समान भाषा के स्तर पर अपने को सक्रिय रखा। उनकी कैलाश मानसरोवर पर लिखी पुस्तक खासा चर्चा में रही है। इस मौके पर उन्होंने दो गीत भी सुनाए। वहीं, डॉ. अजय शंकर पांडेय ने कहा- निश्चित ही न्यास को साधुवाद कि उन्होंने ऐसे विषय को प्राथमिकता दी कि कैसे सिविल सर्वेंट अपने समय में से कुछ समय लेखन को देते है। वरिष्ठ कथा लेखक डॉ. सुधाकर अदीब ने कहा- सिविल सर्वेंट भी भावना के स्तर पर लेखन से जुड़ा रहता है, लेकिन हमें यह देखना है कि कौन-सा विषय लेखक को आमंत्रित करता है। ——————————— उद्घाटन की खबर पढ़िए… योगी बोले- मोबाइल फोन छोड़ किताबें पढ़िए : LU में गोमती बुक फेयर का किया उद्घाटन; 28 तक चलेगा, 10% छूट पर मिलेंगी किताबें लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित गोमती बुक फेयर का सीएम योगी ने शनिवार को आगाज कर दिया। 28 सितंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में लोगों को फ्री एंट्री मिलेगी। इसके साथ ही प्रिंट रेट से 10% छूट पर किताबें मिलेंगी। (पूरी खबर पढ़िए)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Q0bcHe9