लखनऊ रामकृष्ण मठ में दुर्गा पूजनोत्सव शुरू:श्री श्री दुर्गोत्सव-2025 का छह दिवसीय आयोजन पारंपरिक विधि से
लखनऊ के निराला नगर स्थित रामकृष्ण मठ में श्री श्री दुर्गोत्सव-2025 के अंतर्गत छह दिवसीय दुर्गा पूजनोत्सव का शुभारंभ पारंपरिक धार्मिक विधि-विधान के साथ हुआ। इस आयोजन को लेकर पूरे प्रांगण में भव्य धार्मिक वातावरण है। पूजनोत्सव के सभी कार्यक्रम मठ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘रामकृष्ण मठ, लखनऊ’ से सीधा प्रसारित किए जा रहे हैं।उत्सव के पहले दिन सुबह मंगल आरती हुई, जिसके बाद स्वामी मुक्तिनाथानंदजी महाराज ने धार्मिक सत्संग प्रवचन दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन माध्यम से इस प्रवचन का लाभ उठाया। देवी प्रतिमा की मनमोहक सजावट शाम को बोधन का आयोजन किया गया। विशाल दुर्गा मंडप को फूलों और सजावटी सामग्रियों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। देवी प्रतिमा की मनमोहक सजावट ने भक्तों में उत्साह भर दिया। बोधन के दौरान देवी दुर्गा और उनके परिवार—लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कार्तिक का विधिवत आह्वान किया गया। पंचमी की संध्या पर पारंपरिक नौ पौधों—केला, काला घुईया, हल्दी, जयंती, मन घुईया, अशोक, धान, अनार और बेल—से पूजन सम्पन्न हुआ। यह अनुष्ठान स्वामी सत्यविदानंदजी की देखरेख में और सिकरा-कुलिग्राम के ब्रह्मचारी हीमाद्री द्वारा कराया गया। 10 वर्षीय बालिका आर्यमा शुक्ला ने चंडी पाठ किया रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, चेन्नई के स्वामी सत्यविदानंदजी ने अनुष्ठान की देखरेख की, जबकि सिकरा-कुलिग्राम के ब्रह्मचारी हीमाद्री ने पूजन संपन्न कराया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल हुए और देवी का सपरिवार स्वागत किया गया।मंच का एक विशेष आकर्षण त्रिवेणी नगर की 10 वर्षीय बालिका आर्यमा शुक्ला रहीं, जिन्होंने बिना पुस्तक देखे चंडी पाठ प्रस्तुत किया। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अलीगंज की इस छात्रा की विद्वत्ता ने उपस्थित लोगों को अचंभित कर दिया। षष्ठी पूजा की तैयारी पूरी रामकृष्ण मठ के सन्यासी, ब्रह्मचारी और भक्तों ने मिलकर आगमणि गीत गाए। देवी की सजावट और पुष्पहार की व्यवस्था कलकत्ता से आए भक्तों ने संभाली। पूजा में अधिष्ठातृ देवता श्री श्री नारायण की शालिग्राम शिला के माध्यम से भी आराधना की गई। अनुष्ठान के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।मठ प्रशासन ने रविवार से शुरू होने वाली षष्ठी पूजा की तैयारी पूरी कर ली है। इस अवसर पर चंडी पाठ, आमंत्रण-अधिवास और आगमणि गीतों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Li6R15b
Leave a Reply