लखनऊ में RBI-इंडसइंड बैंक ने 2 लाख के सिक्के बांटे:गोमती नगर में सिक्का मेला, जोनल हेड बोले- नकदी की समस्या हल हुई
लखनऊ के गोमती नगर में इंडसइंड बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के सहयोग से सिक्का मेला आयोजित किया। इस मेले में स्थानीय बाजार में सिक्कों की कमी को दूर करने के लिए कुल दो लाख रुपए के सिक्के वितरित किए गए। आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारी सर्वेश ने इस मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर इंडसइंड बैंक के जोनल हेड ऑपरेशन विकास श्रीधर, रीजनल हेड ऑपरेशन जॉय दत्ता, रीजनल हेड अनमोल गुप्ता और रीजनल एडमिन हेड मानवेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। मेले का मुख्य आकर्षण सिक्कों का वितरण था, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी और विक्रेता शामिल हुए। शहर में नकदी प्रबंधन का लक्ष्य इन व्यापारियों और विक्रेताओं ने सीधे बैंक से सिक्के प्राप्त किए। इस पहल को स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने काफी सराहा, जिससे उनके रोजमर्रा के लेन-देन में सुविधा हुई। इंडसइंड बैंक की यह पहल शहर में नकदी प्रबंधन को सुचारू बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। बैंक ने बताया कि सिक्का मेला स्थानीय समुदाय के लिए उपयोगी साबित हुआ है। इसे भविष्य में अन्य बाजारों में भी आयोजित किया जाएगा। शहर में सिक्कों की उपलब्धता बढ़ाना स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए बैंक और आरबीआई के प्रति आभार व्यक्त किया। व्यापारियों का कहना है कि अब छोटे लेन-देनों में सिक्कों की कमी नहीं होगी, जिससे उनके व्यापार में सहजता आएगी। बैंक अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मेलों का उद्देश्य शहर में सिक्कों की उपलब्धता बढ़ाना और स्थानीय व्यापार को सरल बनाना है। भविष्य में बैंक और आरबीआई के सहयोग से ऐसे और मेले आयोजित किए जाएंगे। इससे नकदी संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जा सकेगा। …………………… यह खबर भी पढ़ें मारुति इंडिया दुनिया की 8वीं सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी बनी:कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹5.10 लाख करोड़ पहुंची, मस्क की टेस्ला नंबर-1 पर मौजूद भारत की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अब 57.6 बिलियन डॉलर यानी 5.10 लाख करोड़ रुपए की मार्केट वैल्यू के साथ दुनिया की 8वीं सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/b0x2RhL
Leave a Reply