लखनऊ में 8 घंटे गुल रही बिजली:लाटूश रोड और श्रीराम रोड पर नहीं आई लाइट, करीब 1000 दुकानदारों का कारोबार लड़खड़ाया
त्योहारी सीजन में लखनऊ में अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला बना हुआ है। कई बार शिकायत और प्रदर्शन के बाद भी अमीनाबाद में बिजली संकट बरकरार है। रविवार छुट्टी के कारण बाजार में ग्राहकों की खूब भीड़ थी, लेकिन बिजली फाल्ट और अनुरक्षण कार्य के कारण श्रीराम रोड, लाटूश रोड, सब्जी मंडी सहित आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक सप्लाई ठप रही। इससे करीब 1000 दुकानों के कारोबार पर चोट पहुंची। पोल लगाने का व्यापारियों ने किया विरोध श्रीराम रोड पर बिजली पोल लगाने के दौरान व्यापारियों ने विरोध किया। हंगामा बढ़ता देख जूनियर इंजीनियर ने पुलिस को बुलाया। करीब एक घंटे बाद पोल लगाने का काम शुरू किया गया। इसके अलावा नजीराबाद में शाम पौने आठ बजे बिजली गुल हो गई। अमीनाबाद के श्रीराम रोड, लाटूश रोड पर कपड़े, पेंट, इलेक्ट्रॉनिक, साइकिल सहित करीब 1000 दुकानें हैं। रविवार को लोड को कम करने के लिए लाटूश रोड और सब्जी मंडी के फीडर को बांटा जाना था। सुबह करीब 11 बजे शटडाउन लिया गया। वहीं श्रीराम रोड पर एक बिजली के खंभे को लगाने के लेकर व्यापारी और बिजली कर्मचारी में विवाद हो गया। पुलिस के आने के बाद शांत हुए लोग घंटों चले इस विवाद को निपटाने के लिए मौके पर पुलिस को बुलवाना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने व्यापारियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया और खंभे को लगाया गया। इस दौरान करीब छह बजे के बाद बिजली बहाल हो सकी। श्रीराम रोड व्यापार मंडल के संरक्षक प्रभु जालान ने बताया कि बिजली न आने से कारोबार ठप हो गया है। जेई, एसडीओ को कई बार फोन किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। वहीं देर रात गूंगे नवाब पार्क फीडर में फाल्ट हो गया। लो वोल्टेज के खिलाफ किया प्रदर्शन लखनऊ में लो वोल्टेज के खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन किया है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी समस्या का समाधान नहीं करते हैं। रायबरेली रोड स्थित एकता नगर के बिजली उपभोक्ताओं ने रविवार को पोल पर एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) लाइन बिछाने की मांग की। नाराज लोगो ने बताया कि जुलाई में ट्रांसफॉर्मर लग गया, लेकिन थ्री फेस एबीसी नहीं डाली गई। इससे पूरी कॉलोनी सिंगल फेज पर चल रही है। लो वोल्टेज से खराब हो रहे घरों के सामान स्थानीय निवासी रमाकांत वर्मा ने कहा कि लो वोल्टेज के चलते आए दिन लोगों के घरों के सामान खराब हो रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई एक्शन नहीं हो रहा। धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि पिछले 3 महीने से क्षेत्र के लोग बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आरएस पटेल और एके सिंह ने बताया कि महज 25-30 मीटर केबल कार्य अधूरा होने के कारण लगभग पांच महीने पहले लगाई गई 100 मीटर एबीसी लाइन में अभी तक करंट नहीं दौड़ा। जूनियर इंजीनियर, एसडीओ से लेकर अधीक्षण अभियंता तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द एबीसी लाइन नहीं बिछाई गई तो नादरगंज अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में वासुदेव यादव, निशा वर्मा एवं विकास कुमार शामिल थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZabwAFY
Leave a Reply