लखनऊ में 7.40 लाख की जमीन ठगी:फर्जी चेक थमाकर बेच डाली प्रॉपर्टी, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
लखनऊ में फर्जी चेक थमाकर जालसाजों ने जमीन बेच डाली। रियल एस्टेट कंपनी के निदेशकों के ऊपर कोर्ट के आदेश के बाद बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी 4550 वर्गफीट जमीन बिना एक रुपया दिए ही हड़प ली गई और फिर आगे बेच दी गई। कई बार पैसे मांगने पर उसे गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इंदिरा नगर निवासी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मेहौरा गांव में स्थित अपना प्लॉट देवदीप एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर्स दीपक मौर्य और आकाश वर्मा को बेचा था। सौदा 7 लाख 40 हजार रुपए में तय हुआ। दोनों ने भरोसा दिलाया कि पैसा चेक से दे देंगे, किसी किस्म की दिक्कत नहीं होगी। चूंकि सिद्धार्थ ने यह जमीन बेचकर अपने दोस्त विवेक सिंह का कर्ज चुकाने की बात कही थी, इसलिए उसने चेक विवेक सिंह के नाम से बनाने को कहा। चेक हो गया बाउंस, फिर हुआ खुलासा 28 दिसंबर 2023 को रजिस्ट्री हो गई और चेक थमा दिया गया। लेकिन जब 5 जनवरी 2024 को चेक बैंक में लगाया गया, तो वह बाउंस हो गया। बार-बार कहने के बावजूद दीपक और आकाश ने पैसे नहीं दिए। इतना ही नहीं, जिस जमीन की रजिस्ट्री हुई थी, वो जमीन इन्होंने आगे कई लोगों को बेच दी। जब सिद्धार्थ ने ऑफिस जाकर बात करनी चाही तो उसे गालियां दी गईं और धमकी मिली अब पैसा नहीं मिलेगा, जहां जाना है चले जाओ… कोर्ट-कचहरी से भी नहीं डरते। पुलिस से भी नहीं मिली मदद सिद्धार्थ ने बीबीडी थाने में शिकायत दी, फिर पुलिस कमिश्नर को भी चिट्ठी भेजी, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जहां आदेश होने के बाद बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पहले भी कर चुके हैं धोखाधड़ी सिर्फ सिद्धार्थ ही नहीं, बल्कि दो और लोग भी दीपक मौर्य और आकाश वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत कर चुके हैं। गोसाईगंज थाने में धारा 420, 406, 467, 468 में FIR दर्ज है। चिनहट थाने में भी जालसाजी और धमकी की एफआईआर दर्ज है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wtp0isv
Leave a Reply