लखनऊ में 152 KG नकली सब्जी मसाला पकड़ा गया:नवरात्र में मिलावट में आठ सैम्पल लिए गए; चिनहट में 41 किलो खराब दाल मिली
नवरात्र में मिलावटखोर त्योहार में एक्सपायर्ड मसाले और फूड सप्लीमेंट खपाने की फिराक में थे। लेकिन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने समय रहते बड़ी कार्रवाई करते हुए इस पूरे खेल पर रोक लगा दी। चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी कॉलोनी में छापेमारी कर विभाग ने 95 हजार रुपये कीमत के 152 किलो एक्सपायर्ड मसाले और खाद्य पदार्थ जब्त कर लिए। विद्या ऋषि और वी.आर. दिव्य लाइफ पर छापा आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम मटियारी कॉलोनी पहुंची और विद्या ऋषि इंडिया हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड व वी.आर. दिव्य लाइफ प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। यहां टीम को भारी मात्रा में एक्सपायर्ड धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, कश्मीरी मिर्च, फिश मसाला, किचन किंग मसाला, सब्जी मसाला, डायबो केयर और नारी शक्ति नाम के फूड सप्लीमेंट तथा फ्लेवर्ड वाटर मिला।विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, बरामद मसालों का वजन करीब 112 किलो था, जिसकी कीमत 91 हजार रुपये से ज्यादा थी। वहीं 40 किलो दाल भी मिली जिसका मूल्य लगभग 4 हजार रुपये था। इन सभी का विक्रय रोक दिया गया। इसके अलावा करीब 51 किलो मसाले मौके पर सीज कर लिए गए। जांच के लिए भेजे गए 8 नमूने खाद्य सुरक्षा टीम ने मौके से कुल 8 नमूने एकत्र किए हैं। इनमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, कश्मीरी मिर्च, फिश मसाला, किचन किंग मसाला, सब्जी मसाला और दोनों फूड सप्लीमेंट शामिल हैं। सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश भेजा गया है। टीम का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। अन्य दुकानों पर भी जांच, खोया-लड्डू और घी के सैंपल लिए इसी अभियान के तहत विभाग ने मल्हौर स्टेशन के पास स्थित राज कुमार स्वीट शॉप से खोया और बेसन लड्डू के नमूने लिए। वहीं ऐशबाग इलाके में वर्मा प्रोविजन स्टोर से घी और अग्रवाल किराना स्टोर से सेंघा नमक का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के सीजन में मिलावटखोर ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोगों की सेहत सुरक्षित रहे। त्योहार पर मिलावटखोरों से सख्ती सहायक आयुक्त (खाद्य) विजय प्रताप सिंह ने कहा कि नवरात्र जैसे पर्व पर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी प्रतिष्ठानों को साफ-सुथरा और मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी मिलावटी या एक्सपायर्ड सामान बिकता दिखे तो तुरंत विभाग को सूचना दें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Nbv6orx
Leave a Reply