लखनऊ में 117 जगहों पर होगा रावण दहन:ऐशबाग में डेढ़ घंटे आतिशबाजी के बाद जलेगा 65 फीट का दशानन, ड्रोन से होगी निगरानी
दशहरा पर्व पर राजधानी गुरुवार को जयघोष और आतिशबाजी से गूंजेगी। ऐशबाग रामलीला मैदान में 65 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा, जिसके पहले डेढ़ घंटे तक रंग-बिरंगी आतिशबाजी आसमान को रोशन करेगी। यहां 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। शहर के 117 जगहों पर रावण दहन और मेले की धूम रहेगी। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात रहेगी। राजधानी का सबसे बड़ा आयोजन ऐशबाग रामलीला मैदान में होगा। यहां 65 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा। सांसद दिनेश शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को भी निमंत्रण दिया गया है। आयोजन से पहले डेढ़ घंटे तक आतिशबाजी होगी। दशहरा के लाइव अपडेट्स देखने के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PXS2opt
Leave a Reply