लखनऊ में 117 जगहों पर धूं-धूंकर जला रावण…VIDEO:जमकर हुई आतिशबाजी, जय श्रीराम के जयकारे से गूंजा शहर

लखनऊ में विजय दशमी के मौके पर 117 जगहों पर रावण का दहन किया गया। सदर कैंट में 80 फीट ऊंचे रावण का दहन हुआ। ऐशबाग में करीब डेढ़ घंटे तक आतिशबाजी हुई। उसके बाद 65 फीट के रावण का वध हुआ। जगह-जगह रावण दहन के दौरान हुई आतिशबाजी से आसमान चमक उठा। जय श्रीराम के जयकारों से शहर गूंज गया। लोगों ने मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाकर इस शानदार पल को संजोकर रखा। देखिए रावण दहन का ड्रोन वीडियो…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AXDWJOs