लखनऊ में स्कूटी में लात मारने वाले का एनकाउंटर:पैर में लगी गोली; साथी फरार, दुर्घटना में व्यवसायी की हो गई थी मौत
लखनऊ के जानकीपुरम में गुरुवार तड़के पुलिस ने स्कूटी में लात मारने वाले बदमाश को दौड़ाकर गोली मारी। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका भाई अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। दोनों ने जानकीपुरम में रहने वाले 42 वर्षीय अतुल जैन से चेन लूट ली थी। पीछा कर रहे अतुल की स्कूटी में लात मार दी थी। दुर्घटना में अतुल की मौत हो गई थी। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया- मुखबिर की सूचना पर जानकीपुरम इलाके में संदिग्ध सफेद अपाचे बाइक देखी गई। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को गोली लगी, जिसे पकड़ लिया गया। दूसरा आरोपी मौके से भाग निकला। भाई के साथ मिलकर की वारदात डीसीपी ने बताया- गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद वर्मा के रूप में हुई है। अरविंद ने अपने भाई के साथ मिलकर लूट की वारदात की थी। फरार आरोपी की तलाश जारी है। मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। व्यवसायी की हुई थी मौत लखनऊ के जानकीपुरम में चार दिन पहले अतुल कुमार जैन सुबह जिम जाने के लिए निकले थे। इस दौरान चेन स्नेचर ने उसकी चेन छीन ली थी। अतुल लुटेरों का स्कूटी से पीछा करने लगे। 80 की स्पीड से स्कूटी चल रही थी। इस दौरान पीछे से आए चेन स्नैचर के साथियों ने स्कूटी में लात मार दी थी। स्कूटी स्लिप हुई, तो वह गिरकर पिकअप के नीचे चले गए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। 2 तस्वीरें देखिए… 50 मीटर दूर तक घिसटती गई स्कूटी
अपाचे सवार बदमाशों ने अतुल की स्कूटी पर बचने के लिए लात मारी, जिसकी वजह से अतुल बेकाबू होकर गिर गया था। करीब 20 दूर खड़े डाले के नीचे जाकर घुस गया था। वहीं स्कूटी 50 मीटर दूर सड़क पर घिसटती चली गई थी। अतुल के सिर में गंभीर चोट आई थी। घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई थी। इसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था। चोर-चोर चिल्लाते हुए एक गाड़ी के पीछे भागा था
स्थानीय लोगों ने बताया था कि अतुल चोर-चोर चिल्लाते हुए एक गाड़ी के पीछे भाग रहा था। तभी अपाचे सवार 2 लड़कों ने स्कूटी में लात मार दी थी। अतुल एवी सर्विस नाम से कूरियर और टूर एंड ट्रैवल का काम करता था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। …………………………………. यह खबर भी पढ़ें अब्बास अंसारी मंत्री राजभर से मिलने अस्पताल पहुंचे: विधायकी जाने पर बेटे अरविंद ने कहा था- वे हमारे नहीं, अखिलेश के विधायक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद बुधवार शाम मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर को देखने लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे। वे अस्पताल में करीब 10 मिनट रहे। यहां पढ़ें पूरी खबर
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply