लखनऊ में ‘वृद्धमित्र कार्यक्रम’ शुरू:बुजुर्गों को गरिमामय, सुरक्षित जीवन देने का लक्ष्य
लखनऊ में SCHOOL संस्था ने HCL फाउंडेशन के सहयोग से ‘वृद्धमित्र कार्यक्रम’ की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य बुजुर्गों के जीवन को गरिमामय और सुरक्षित बनाना है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राजधानी में एक समारोह में हुआ। इस दौरान समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, निजी अस्पतालों के डॉक्टर, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में बुजुर्ग शामिल हुए। HCL फाउंडेशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. निधि पुंधीर, HCL टेक्नोलॉजीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि कुमार, समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक जे. राम और स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक डॉ. राम शंकर यादव प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद थे। 2,000 वरिष्ठ नागरिकों को सेवाएं देंगे संस्था के अनुसार, यह कार्यक्रम लखनऊ जिले की बस्तियों में रहने वाले लगभग 2,000 वरिष्ठ नागरिकों को सेवाएं प्रदान करेगा। इसके तहत बुजुर्गों को राशन, पका हुआ भोजन, नियमित मेडिकल कैंप, वर्चुअल ओपीडी, आवश्यक दवाएं और उपकरण जैसे सुनने की मशीन व छड़ी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हें पेंशन, आधार और आयुष्मान कार्ड जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा। सैयद बेलाल हसन ने किया, जिसमें स्वास्थ्य, सीएसआर और कल्याण योजनाओं से जुड़े नवाचारों पर चर्चा हुई। इस दौरान बुजुर्गों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। सहयोग का एक मजबूत मंच डॉ. निधि पुंधीर ने कहा कि समुदाय आधारित मॉडल ही स्थायी समाधान है, क्योंकि देश में प्रशिक्षित जेरियाट्रिक केयर स्टाफ की कमी है। उन्होंने ‘वृद्धमित्र कार्यक्रम’ को वरिष्ठ नागरिकों के लिए संवाद और सहयोग का एक मजबूत मंच बताया। HCL टेक्नोलॉजीज के ऋषि कुमार ने जानकारी दी कि 11 हजार टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स इस पहल से जुड़े हैं, जिनमें 70% युवा हैं। समाज कल्याण विभाग ने वृद्धाश्रम, पीएम वय वंदना योजना और राज्य पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक डॉ. राम शंकर यादव ने 2050 तक भारत में 30 करोड़ बुजुर्गों की संख्या होने की चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे में सीएचसी और पीएचसी स्तर पर जेरियाट्रिक्स सेवाओं को मजबूत करना होगा। उन्होंने बुजुर्ग हेल्पलाइन 14416 और अल्ज़ाइमर रिसर्च के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1MpTXuW
Leave a Reply