लखनऊ में वाल्मीकि जयंती पर मेडिकल कॉलेजों में अवकाश:नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, सरकारी अस्पतालों में हॉफ-डे चलेगी OPD
KGMU,SGPGI, लोहिया संस्थान और कैंसर संस्थान में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश के चलते नए रोगी नहीं देखे जाएंगे। OPD में नए रोगियों के रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। एकेडमिक ब्लॉक रहेगा बंद SGPGI निदेशक डॉ.आरके धीमान ने बताया कि नए रोगियों का रजिस्ट्रेशन, OPD का सैंपल कलेक्शन सेंटर, प्रशासनिक भवन और एकेडमिक ब्लाक बंद रहेगा। सिर्फ पुराने रोगियों को देखा जाएगा। जिन्हें पहले से 7 अक्टूबर को डॉक्टर की परामर्श के लिये बुलाया गया है। उनकी जांचे होंगी। इमरजेंसी सेवाएं पूर्ववत होंगी। ट्रामा सेंटर में मिलेंगी आपातकालीन सेवाएं KGMU के प्रवक्ता डॉ.केके सिंह ने बताया कि OPD में नए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। पर जो भी मरीज आएंगे उन्हें इलाज मिलेगा। ट्रामा सेंटर में सभी तरीके की आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। कहीं कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर मौजूद रहेंगे। सरकारी अस्पतालों में दोपहर तक चलेगी OPD लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों में हॉफ-डे यानी दोपहर 12 बजे OPD का संचालन होगा। सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल और लोकबंधु अस्पताल के सरकारी अस्पतालों में दोपहर 12 बजे तक OPD का संचालन हो रहा। इसके बाद सिर्फ इमरजेंसी में मरीज देखे जाएंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/m1x4BZz
Leave a Reply