लखनऊ में रावण दहन, जय श्रीराम के लगे जयकारे:जलते दशानन को लोगों ने मोबाइल में कैद किया, देखिए 10 तस्वीरें
लखनऊ में विजयादशमी त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शहर में 117 जगहों पर रावण का दहन हुआ। ऐशबाग के रामलीला मैदान में ‘विदेशी निर्भरता नस्लवाद, जातिवाद का समूल नाश हो’ थीम पर आधारित रावण को दहन किया गया। इससे पहले रामलीला का मंचन हुआ। विभिन्न रामलीला कार्यक्रमों में सियासी और सामाजिक लोगों ने हिस्सा लिया। सदर कैंट में 80 फीट का दहन हुआ। ऐशबाग में 65 फीट का रावण जलाया गया। रावण दहन होते ही लखनऊ के सभी पंडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने जमकर ताली बजाई और इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। रावण दहन से पहले आतिशबाजी हुई। वहीं रामलीला का मंचन भी हुआ। शहर में रामलीला और रावण दहन की तस्वीरें देखिए …
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AgJL5qF
Leave a Reply