लखनऊ में बस स्टैंड के बाहर किन्नरों का उत्पात:दंपती से मारपीट कर सोने की चेन लूटी, बस में घुसकर जबरन रुपए मांग रहे थे

लखनऊ में बस से यात्रा कर रहे परिवार से किन्नरों ने मारपीट कर दी। रुपए मांगने से शुरू हुआ विवाद मारपीट और लूट में बदल गया। घटना के दौरान महिला के गले से सोने की चेन भी गायब हो गई। घटना शुक्रवार को आलमबाग बस स्टैंड के पास हुई। पीड़िता ने आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रविंद्र नगर कुशीनगर निवासी गुड्डी देवी ने बताया- वह पति अभिनाश गुप्ता और बच्चों के साथ आगरा फोर्ट डिपो में बैठी थीं। दोपहर करीब 1 बजे के आसपास बस आलमबाग मेट्रो स्टेशन पार कर अरुणा मेडिकल स्टोर के सामने रुकी। तभी किन्नरों का एक गैंग बस में चढ़ गया। अपने साथियों को बुलाकर पीटने लगे गुड्डी के मुताबिक, किन्नरों ने उनके पति से रुपए मांगे। पति ने 10 रुपए दिए, लेकिन किन्नर रुपए न लेकर विवाद करने लगे। आरोप है कि किन्नरों ने पति को थप्पड़ मार दिया। विरोध करने पर अपने अन्य साथियों को बुलाकर करीब आधा दर्जन किन्नरों ने महिला, उसके पति और बच्चों पर हमला बोल दिया। इस दौरान गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई। महिला के गले से सोने की चेन गायब हंगामे के बीच महिला की गले से सोने की चेन भी गायब कर दी। शोरगुल सुनकर मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे लोग पहुंचे और दंपती को बचाया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहां मौजूद लोगों ने घटना में शामिल किन्नरों में एक का नाम शिवानी बताया। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र ने बताया- मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/l8ErJ1L