लखनऊ में पीआर हुंडई कार शोरूम में धोखाधड़ी:बीमा पॉलिसी के नाम पर ऐंठे रुपए, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के कार शोरूम मालिक और कर्मचारियों पर एनजीओ संचालक ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कार इंश्योरेंस के नाम पर उससे 57 हजार 844 रुपए लिए गए लेकिन पॉलिसी नहीं कराई। जिसकी वजह पूछने पर शोरू से गाली देकर भगा दिया। मामले में शुक्रवार शाम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पाण्डेय बाजार बस्ती विकास यादव एनजीओ चलाते हैं। मौजूद समय में बाराबंकी के प्रज्ञा पुरम कॉलोनी में रह रहे हैं। विकास यादव ने बताया कि उन्होंने मई 2024 में ठाकुरगंज कालीचरण कॉलेज के पास स्थित पीआर हुंडई शोरूम से निजी बैंक से लोन लेकर कार खरीदी थी। चलाने के दौरान एक्सीडेंट में कार क्षतिग्रस्त हो गई। 29 मार्च 2025 को उन्होंने कार को रिपेयरिंग के लिए शोरूम की वर्कशॉप में जमा किया। कार शोरूम की लापरवाही से रद्द हुई पॉलिसी विकास के मुताबिक तभी उन्हें पता चला कि कार का इंश्योरेंस शोरूम की लापरवाही के चलते रद्द हो चुका है। इंश्योरेंस कंपनी ने बताया कि शोरूम कर्मियों की तरफ से दिया गया बैंक चेक बाउंस होने की वजह से 15 मई 2024 को पॉलिसी निरस्त कर दी गई थी। जब इस बारे में उन्होंने शोरूम मालिकों से शिकायत की तो उनके साथ अभद्रता और धमकी दी गई। पीड़ित ने शोरूम मालिक मानसी बजाज, हर्षित बजाज, एजेंट रवि सिंह, मैनेजर मनोज समेत तीन अन्य पर धोखाधड़ी व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ठाकुरगंज थाना प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hWLEeZz