लखनऊ में छात्रा बनीं एक दिन की प्रिंसिपल:मिशन शक्ति के तहत बालिका विद्यालय में मिला नेतृत्व का अनुभव

लखनऊ के मोती नगर स्थित बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज में छात्राओं के सर्वांगीण विकास और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से लगातार मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, हाल ही में विद्यालय की हेड गर्ल सृष्टि सिंह को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया, जिससे उन्हें नेतृत्व और प्रशासनिक दायित्वों का अनुभव मिला। विद्यालय में आयोजित शक्ति मंच की बैठक में कक्षा आठ से बारह तक की चयनित छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षिकाओं पूनम यादव, मंजुला यादव और प्रतिभा रानी ने किया। बैठक में मिशन शक्ति और शक्ति मंच के उद्देश्यों, उनकी महत्ता और आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे विद्यालय की अन्य छात्राओं, परिवार और समाज के लोगों को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। शिक्षण-नियंत्रण से संबंधित कर्तव्यों का अनुभव किया कार्यक्रम के दौरान, कक्षा बारह की छात्रा और विद्यालय की हेड गर्ल सृष्टि सिंह को प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र द्वारा एक दिन के लिए प्रधानाचार्य का पदभार सौंपा गया। इस अवसर पर सृष्टि सिंह ने विद्यालय की व्यवस्थाओं, प्रशासनिक दायित्वों और शिक्षण-नियंत्रण से संबंधित कर्तव्यों का अनुभव किया। उन्होंने दिनभर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। सृष्टि ने बताया कि भविष्य में ऐसे दायित्व मिलने पर वे स्वच्छता, छात्राओं में नवाचार, कर्तव्यपालन, विज्ञान के प्रति रुचि और नवीन प्रयोगों को प्रोत्साहित करते हुए अनुशासन बनाए रखने पर विशेष ध्यान देंगी। विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षिकाओं ने सृष्टि के प्रयासों और उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की। मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में स्वावलंबन, आत्मविश्वास, सुरक्षा और सम्मान की भावना विकसित करना है। इस कार्यक्रम का चरण 5.0 महिलाओं के लिए समर्पित स्वास्थ्य हेल्पलाइन की शुरुआत पर केंद्रित है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NynIxpS