लखनऊ में गोमती बुक फेस्टिवल का आगाज कल:लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में होगा आयोजन, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
लखनऊ विश्वविद्यालय में 20 से 28 सितंबर तक गोमती पुस्तक महोत्सव होगा। इसका आगाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। आयोजन के संबंध में शुक्रवार को नेशनल बुक ट्रस्ट की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। NBT के निदेशक युवराज मलिक ने बताया कि इससे पहले 3 बार गोमती रिवर फ्रंट में बुक फेयर का आयोजन हुआ था। इस बार चौथा बुक फेयर, पहली बार लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में हो रहा है। पिछली बार 150 के करीब स्टॉल थे। इस बार 225 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए है। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम योगी करेंगे। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भी रहेंगे। बुक फेयर में निशुल्क रहेगी एंट्री युवराज मलिक ने बताया कि बुक फेयर को 3 पार्ट में बांटा गया है। सबसे पहले 11 से 2 बजे तक आर्ट का सेशन होगा। 2 से 5 तक हर रोज लिटरेरी फेस्टिवल का आयोजन होगा। शाम 5 से 8 बजे तक कल्चरल एक्टिविटी होगी। बुक फेयर में एंट्री फ्री है। QR कोड का स्कैन करने से बुक्स की खरीद के बिल पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से 3000 किताबें, 22 भाषाओं में निशुल्क पढ़ने की मेंबरशिप मिलेगी। युवराज ने बताया कि इस बार लोकल इंस्टिट्यूशन को भी मंच देने का प्रयास किया गया है। पिछले साल की अपेक्षा इस फेस्टिवल को 50% ज्यादा एक्सटेंड किया है। सीएम ने पिछली बार इसे मेले को देश का टॉप 3 बुक फेस्टिवल में लेकर आने का लक्ष्य दिया था, उम्मीद है कि इसी साल इस लक्ष्य को पा लेंगे। गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक NBT ने बुक फेयर ऑर्गनाइज किया है। सभी व्यवस्था की गई दुरुस्त आयोजकों की तरफ से बताया गया कि महोत्सव में आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। एडिशनल बसें चलाई जा रही। पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है। रूट पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए यातायात पुलिस अतिरिक्त ड्यूटी लगाए गए है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल होंगे। नगर निगम के अफसरों से कहा कि महोत्सव स्थल पर पीने के पानी, साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम प्राथमिकता पर कराया गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply