लखनऊ में ऑनलाइन गेमिंग सुसाइड केस सुलझा:1 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार; ढाई लाख रुपए में खरीदा था बेड और एसी
मोहनलालगंज पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग में पैसे गंवाने के बाद 14 साल के किशोर की आत्महत्या करने के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में झारखंड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। यह मामला मोहनलालगंज के धनुवासाड़ गांव का है, जहां 15 सितंबर को छठवीं कक्षा के छात्र यश (13) ने आत्महत्या कर ली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यश ने अपने पिता के बैंक खाते से 14 लाख रुपए ऑनलाइन गेम में गंवा दिए थे। परिवार को इस बात का पता चलने के बाद छात्र ने सुसाइड कर लिया था। पुलिस की छानबीन में ऑनलाइन गेम खेलने वाले युवाओं के एक गिरोह का खुलासा हुआ, जिसने छात्र को बहला-फुसलाकर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए थे। बीते शुक्रवार को यश के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटे को ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच की और आरोपियों तक पहुंची। 2024 में इंटर पास हुआ, इंजीनियर का हेल्पर पुलिस ने बताया- गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनत गोराई (20 वर्ष) निवासी 142 मुस्लिम बस्ती राजस्टेट घाटशिला थाना घाटशिला जिला पूर्वी सिंहभूम झारखंड के रूप में हुई। आरोपी सातवीं कक्षा पास होने के बाद 2018 से फ्री फायर मैक्स गेम खेल रहा है। 2024 में इंटर पास किया है। वह डीजी जनरेटर की सर्विस करने वाले इंजीनियर के साथ हेल्पर का काम करता था। उसके पिता जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। आरोपी ने बताया कि उसने एक बार में ढाई लाख रुपए मिले तो घर के लिए एक बेड, एसी और अन्य घरेलू समान खरीदा था। गेमिंग के दौरान यश से जुड़ा, उसे लालच दिया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फ्री फायर मैक्स ऑनलाइन गेम खेलता था। खेलने के दौरान लखनऊ निवासी यश कुमार यादव से संपर्क हुआ। चैट और कॉल के दौरान उसने यश को गेम खेलने और आईडी बेचने का लालच देकर विश्वास में लिया। यश से रुपए ट्रांसफर कराए। इसके बाद आईडी भी नहीं दी गई। जब यश अपने पैसे मांगता था, तब उसे धमकी देता था। पिछले दो महीने से यश के संपर्क में था। ठगी के पैसे से खरीदा था एप्पल का लैपटॉप पुलिस ने आरोपी के पास से 4 लाख 71 हजार रुपए, एक एप्पल लैपटॉप (यश के पैसे से खरीदा गया कीमत करीब 1.5 लाख रुपए), एक मोबाइल फोन वनप्लस, चार एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद हुआ। उसके अलग-अलग वॉलेट से 1.5 लाख रुपए फ्रीज कराने की प्रक्रिया की जा रही है। यश की ईमेल आईडी का पासवर्ड ले लिया था पुलिस की पूछताछ में आया है कि आरोपी ने यश की ईमेल आई और पासवर्ड ले लिया था। पैसे देने से मना करने पर आरोपी यश को डराते थे कि उसका गेमिंग अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। बार-बार मैसेज और कॉल करके मानसिक दबाव बनाते थे। डर और परिवार से छिपाने के चलते यश लगातार पैसे भेजता रहा। यश के सुसाइड करने पर आरोपी ने डिजिटल प्रमाण नष्ट करने के लिए उसके ईमेल का पासवर्ड बदलकर मोबाइल फार्मेट कर दिया था। बिहार के किशोर ने दिया आईडी-पासवर्ड पुलिस ने बताया कि जब सनत गोराई ने गेम की आईडी और पासवर्ड नहीं दिया तो यश ने बिहार के वैशाली जनपद में रहने वाले किशोर से सम्पर्क किया। किशोर ने यश से अपने खाते में करीब सवा लाख रुपए ट्रांसफर करवा कर आईडी पासवर्ड उसे दे दिया था। किशोर ने यश से किड्स वैलेट में कुल मिलाकर करीब पांच लाख रुपए मंगाए थे। पुलिस ने किशोर को डिटेन कर उसके परिजनों से यश के पिता के खाते में रुपए वापस ट्रांसफर करा दिए हैं। मृतक यश के पिता बोले- आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और मोहनलालगंज पुलिस ने हमारे परिवार की मदद की है। इसके लिए पुलिस को धन्यवाद देता हूं। डीसीपी साउथ ने पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि गेम कंपनी को एक पत्र भी भेजा जाएगा ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HDbfnwE
Leave a Reply