लखनऊ में अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री करते 2 गिरफ्तार:रिहायशी इलाके में कर रहे थे कारोबार, देर रात तक बेचते थे
लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में आबकारी विभाग ने एक घर में अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़ किया। सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में यह सामने आया कि एक मकान से छुपकर विदेशी शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी। आबकारी निरीक्षक विजय और कृष्ण कुमार सिंह ने टीम के साथ मकान पर छापा मारा। जहां उन्हें बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुईं। मौके से VAT 69 ब्रांड के 48 पव्वे, 100 पाइपर ब्रांड की 4 बोतलें, रॉयल स्टैग ब्रांड की 4 बोतलें, Officer Choice का एक टेट्रा पैक, 100 पाइपर की आधी भरी बोतल और रॉयल स्टैग की 4 खाली बोतलें मिली। बरामदगी से स्पष्ट है कि शराब की नियमित बिक्री हो रही थी और इसे रिटेल की तरह बेचा जा रहा था। आबकारी अधिनियम का उल्लंघन अधिकारियों ने बताया कि बिना किसी वैध लाइसेंस के इस आवासीय परिसर से अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी, जो कि आबकारी अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत थाना तालकटोरा में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इलाके में हड़कंप मच गया स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस घर में अक्सर संदिग्ध गतिविधियां देखी जाती थीं, लेकिन किसी को आशंका नहीं था कि यहां शराब की अवैध बिक्री हो रही है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xlauwrB
Leave a Reply