लखनऊ के चौक में 5 घंटे बिजली कटौती:केबल डालते हुए कटी लाइन, बाजार में छाया अंधेरा, लोग परेशान
चौक के तुलसीदास मार्ग पर सोमवार को बीएसएनएल के ठेकेदार द्वारा सड़क खुदाई के दौरान केबल कट गई। इससे लगभग 5 घंटे बिजली सप्लाई गुल रही। वहीं, रिमझिम बारिश व अनुरक्षण कार्य के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई गुल रही। चौक स्थित मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र के अंतर्गत तुलसीदास मार्ग पर सोमवार शाम चार बजे बीएसएनएल की सड़क खुदाई से अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गई। इससे पाटा नाला व आसपास के लगभग 1500 उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। वहीं बाजार में अंधेरा छा गया। परेशान उपभोक्ता उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक फोन घुमाते रहे, लेकिन देर रात तक बिजली बहाल नहीं हो सकी। एक्सईएन रमन वासुमित्रा ने बताया कि बीएसएनएल के लेबर केबल डालने के लिए सड़क की खुदाई कर रहे थे। इससे 11 केवी अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गई। चौपटिया के रानी कटरा में दिन में डेढ़ घंटे बिजली गुल रही। वहीं फैजुल्लागंज उपकेंद्र के आकाश आटा चक्की के पास शाम चार बजे से रात आठ बजे तक बिजली गुल रही। गोमतीनगर के विराजखंड-एक में बिजली के तारों पर पेड़ की टहनियां गिर गई।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply