लखनऊ आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर की मासिक बैठक:व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा, तेजी से शुरू होगी सदस्यता अभियान

लखनऊ इंदिरा नगर स्थित मयूर कंपलेक्स में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने की। इस दौरान व्यापारियों की सुरक्षा, सदस्यता अभियान और अतिक्रमण हटाने समेत कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। राजेश सोनी ने कहा कि संगठन के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। अक्टूबर माह से अभियान में तेजी आएगी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नए व्यापारियों को संगठन से जोड़ा जाएगा। उन्हें व्यापारी एकता की शक्ति का एहसास करवाया जाएगा। संगठन जितना मजबूत और एकत्रित होता व्यापारी समाज को उतना ही बल मिलेगा। हमारा प्रयास है कि हर छोटा बड़ा व्यापारी संगठन से जुड़े और इस लड़ाई का अहम हिस्सा बने। बैठक में यह तय हुआ कि व्यापारी को संगठन की ओर से 2 लाख रुपये की दुर्घटना सुरक्षा बीमा सुविधा और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। विगत दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं को देखते हुए अक्टूबर के पहले सप्ताह में मयूर कंपलेक्स, इंदिरा नगर में व्यापारी–पुलिस सुरक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही प्राइम प्लाजा, सुख कंपलेक्स और मुंशी पुलिया चौराहे के आसपास हो रहे अतिक्रमण को लेकर संगठन ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने का निर्णय लिया। बैठक में इंदिरानगर संरक्षक जितेंद्र सिंह को अवध सम्मान से सम्मानित किया गया। आकाश अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस – प्रशासन के आला अधिकारियों से मुलाकात करके व्यापारियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ज्ञापन दिया। बैठक में अनुज चौधरी, सचिव सुनील रावत, शरद मेहरोत्रा, सुगामऊ इकाई अध्यक्ष यशपाल सिंह थापा, हरिहर नगर इकाई अध्यक्ष पंकज नेगी, उप सचिव आशुतोष अवधवाल, प्रतिबिंब गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dVsmktb