लंपी की रोकथाम के लिए सक्रिय मोबाइल वेटनरी यूनिट:सुलतानपुर में 1962 नंबर पर एक कॉल करने से घर पहुंच रही मुफ्त इलाज सुविधा

सुलतानपुर में लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) के प्रसार को रोकने के लिए पशुपालन विभाग ने कमर कस ली है। विभाग की मोबाइल वेटनरी यूनिट गांव-गांव जाकर पशुओं का मुफ्त इलाज कर रही है। मोबाइल यूनिट के पशु चिकित्सक डॉ. अभिषेक रंजन भारती के अनुसार, लंपी रोग मच्छर, मक्खी और जूं से फैलता है। यह मुख्य रूप से गाय और भैंस को प्रभावित करता है। रोग के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, त्वचा पर गांठें, दूध उत्पादन में कमी और कमजोरी शामिल हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक तिवारी ने पशुपालकों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित पशु को अलग रखा जाए। साथ ही साफ-सफाई और कीटनाशक के छिड़काव पर विशेष ध्यान दिया जाए। समय पर टीकाकरण भी जरूरी है। लंपी से घबराने की जरूरत नहीं है मैनेजर प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि 1962 नंबर पर कॉल करते ही वेटनरी एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाती है। प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम तुरंत इलाज शुरू कर देती है। जिले में चल रहे सघन टीकाकरण अभियान से पशुपालकों में विश्वास बढ़ा है। इस अभियान में एमटीएस सुभाष वर्मा और पायलट सुभाष मौर्या भी सक्रिय योगदान दे रहे हैं। पशुपालन निदेशालय का संदेश है कि लंपी से घबराने की जरूरत नहीं है। समय पर इलाज और टीकाकरण से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर