रुदौली नहर में मिला अज्ञात महिला का शव:डेहवा जहानपुर नहर ठोकर के पास हड़कंप, पहचान के आदेश

रुदौली के डेहवा जहानपुर नहर ठोकर के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। शव नहर में तैरता हुआ पाया गया, जिससे इलाके में भय का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने नहर में तैरती हुई लाश देखी और तुरंत दैनिक भास्कर संवाददाता को इसकी सूचना दी। संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर रुदौली कोतवाल को घटना से अवगत कराया।सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद रुदौली कोतवाल संजय मौर्य अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया, पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।स्थानीय लोगों के अनुसार, शव लगभग 8 से 10 दिन पुराना लग रहा है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। रुदौली कोतवाली से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर शव मिलने से लोग सहमे हुए हैं। कोतवाल संजय मौर्य ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जल्द ही महिला की पहचान कराने की बात कही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aJKdMD2