रिश्तेदारी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत:जयसिंहपुर में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, परिजनों ने की शिनाख्त
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक अभिषेक मौर्य की दर्दनाक मौत हो गई। अभिषेक रिश्तेदारी से अपने घर लौट रहा था, तभी सेमरी बिरमलपुर संपर्क मार्ग से टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चढ़ते समय एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। यह घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। कारेबन गांव निवासी विजय कुमार मौर्य के बेटे अभिषेक मौर्य की बाइक को तेज रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक हेलमेट नहीं पहन रखा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की पहचान अभिषेक मौर्य के रूप में की और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सेमरी चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से परिजनों में शोक का माहौल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dBexa28
Leave a Reply