रिटायर सैनिक की सरिया मारकर की थी हत्या:भागते वक्त हत्यारों ने कूंच दिया था मोबाइल, पुलिस के हाथ तीसरे दिन भी खाली

प्रयागराज के एयरपोर्ट क्षेत्र में तीन दिन पहले रिटायर सैनिक अमर सिंह को सरिया से ताबड़तोड़ वारकर मौत के घाट उतारा गया था। हत्या के बाद आरोपियों ने उनका मोबाइल तोड़ दिया था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस वारदात के तीन दिन बाद भी पुलिस टीमों के हाथ खाली हैं। हत्यारों का कोई सुराग पुलिस हासिल नहीं कर सकी है। दिनदहाड़े की गई थी हत्या
मूल रूप से कौशाम्बी के अमीना का पुरवा, पश्चिम शरीरा निवासी अमर सिंह सेना से नायक पद से रिटायर हुए थे। 27 सितंबर की सुबह 10:30 बजे के करीब वह एयरपोर्ट क्षेत्र में अपने निर्माणाधीन मकान पर जाने के लिए घर से निकले थे। जहां उनकी हत्या कर दी गई थी। उनके सिर में गहरे जख्म के निशान थे। सूत्रों के मुताबिक, उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट के तीन निशान मिले हैं। जख्मों के निशान से यह माना जा रहा है कि उन्हें सरिया या इसके जैसी किसी चीज से वारकर मौत के घाट उतारा गया। बेटे पंकज ने बताया कि पिता के पास मोबाइल था और घटना के बाद मौके पर पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि यह क्षतिग्रस्त हाल में मिला। स्क्रीन टूटी हुई थी। पुलिस के साथ एसओजी भी लगी, नतीजा सिफर
इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एयरपोर्ट थाना पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया गया है। पुलिस टीमों ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में भी लिया। हालांकि तीन दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों के संबंध में कोई ठोस क्लू नहीं मिल सका है। सूत्रों के मुताबिक, मामले में दो मजदूरों को भी उठाकर पूछताछ की गई है। यह दोनों घटना वाले दिन रिटायर सैनिक के मकान में बोरिंग करने के लिए आए थे और शव उन्होंने ही सबसे पहले देखा था। एसीपी धूमनगंज अजयेंद्र यादव ने बताया आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। कई संदिग्धों से पूछताछ की गई है। गहनता से जांच कराई जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IUDLeHq