राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक बोले:जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार, फिर भी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं नगरवासी
राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जिले की दुर्दशा को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि डबल नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद नगरवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। योजनाएं कागजों तक सीमित रह गई हैं और भ्रष्टाचार ने व्यवस्था को खोखला कर दिया है। मनोज श्रीवास्तव ने कहा “सुंदर कथा कागजों पर लिखी जा रही है, जबकि सत्यकथा चीख-चीख कर अपनी ओर देखने की गुहार लगा रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में जनता दरबार तो लगाए जा रहे हैं, पर समस्याएँ और बढ़ती जा रही हैं। जर्जर सड़कें, टूटी-फूटी गलियाँ और जल जमाव से जनता त्रस्त है, जबकि जिम्मेदार लोग लग्जरी गाड़ियों में मस्त हैं। राष्ट्रवादी मंच अध्यक्ष ने कहा कि सुविधा शुल्क इतना बढ़ गया है कि आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुँच ही नहीं पा रहा है। मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक की दुर्दशा ने नगरवासियों को ठोकरें खाने पर विवश कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि अब जनता विकल्प तलाश रही है और राष्ट्रवादी मंच उसकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है। आमजन मंच से जुड़ रहा है और इस पर विश्वास बढ़ रहा है। मनोज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि राष्ट्रवादी मंच का स्थापना दिवस समारोह 21 सितंबर रविवार को सायं 4 बजे से नगर के मिलन पैलेस, लालडिग्गी में मनाया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मंच का हौसला बढ़ाएँ। पत्रकार वार्ता में राष्ट्रवादी मंच के नगर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, संरक्षक रवि पुरवार, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, मनोज दमकल, राजेश सोनकर, दीपक श्रीवास्तव, जय शंकर पटेल, संजय गुप्ता समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply