रायबरेली में युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला:4 अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जातिगत एंगल से इनकार किया
रायबरेली के ऊंचाहार में मानसिक रूप से कमजोर हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन सभी हत्यारोपियों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस घटना को जातिगत रंग देने या भ्रम फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, मृतक हरिओम वाल्मीकि को भीड़ ने चोर समझकर पीटा था। वह फतेहपुर का रहने वाला था और स्थानीय लोग उसकी जाति से अनभिज्ञ थे, इसलिए इसमें कोई जातिगत एंगल नहीं है। फतेहपुर निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त हरिओम 1 अक्टूबर की शाम अपनी ससुराल रायबरेली आया था और ऊंचाहार स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। डांडेपुर गांव में कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। भीड़ ने हरिओम को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिटाई के बाद आरोपी उसके शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए। अगले दिन, 2 अक्टूबर को, उसका शव ईश्वरदासपुर हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक से लगभग 20 मीटर दूर मिला। पुलिस ने पिटाई के वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू की। घटना में शामिल पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अब चार और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कुल नौ लोग हिरासत में हैं। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं, सांसद राहुल गांधी और और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे “इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या” करार दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IK0JLsH
Leave a Reply